

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। स्व.बाबूसिह राजपुरोहित वेलफेयर सोसायटी के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर प्रांत के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष स्व.बाबूसिह जी राजपुरोहित की सातवीं पुण्य तिथि पर शिव-शिवा मोदी भवन गोपेश्वर बस्ती में “श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया यह दूसरा रक्तदान शिविर है, जिसमें रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व इस शिविर में 213 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता गुमानसिह राजपुरोहित थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन में सबसे बड़ा दान है, अगर यह रक्त किसी के काम आये तो इससे बड़ा योगदान नहीं हो सकता। रक्तदान शिविर में शहर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसनलाल मोदी, दुर्गा शंकर व्यास, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम गहलोत, सोशल मीडिया जिला संयोजक चन्द्र प्रकाश गहलोत, ट्रोमा सेंटर के डॉ. एल. के. कपिल व समाजसेवी हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष अशोक परिहार ने भी शिरकत की। वेलफ़ेयर सोसायटी टीम के एडवोकेट गंगा सिंह राजपुरोहित, राहुल सोलंकी, नवदीप बन्ना, श्यामसेवग, जिगर सिंह, चोरू लाल सहारण, जितेंद्र सिंह,विकास मोदी, लवलेश मोदी,धर्मेंद्र सिंह राजपुरोहित,नरेंद्र सिंह, श्रवण गोदारा, देवेंद्र बिश्नोई, त्रिदेव सिंह,धोनी दैया ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। श्रद्धांजलि सभा में अतिथियों तथा आगंतुकों ने स्व.बाबू सिंह राजपुरोहित के चित्र पर पुष्पांजलि प्रस्तुत कर एक मिनट का मौन रखा ।