September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन  की कार्यशाला शाखा बीकानेर द्वारा समाजवादी जननेता नटवरलाल व्यास उघाड़ा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर यूनियन कार्यालय परिसर लालगढ़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित को गई जिसके तहत यूनियन के लोगो ने व्यास जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौत रखा।

यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉ. विजय कुमार श्रीमाली ने व्यास जी द्वारा बीकानेर की जनता के प्रति किए त्याग और संघर्ष आंदोलनों को याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।  यूनियन के सचिव कॉ. दिनेश सिंह ने बताया की व्यास जी मजदूर आंदोलन में सदैव अग्रिम रहे उन्होंने रेलवे श्रमिकों के तमाम आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  इसी क्रम में यूनियन के अविनाश व्यास ने नटवर लाल उघाड़ा को मजदूरों का मसीहा बताया और व्यास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात एक आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें नटवर लाल उघाड़ा का बीकानेर व समाज में वृहत स्थान के मद्देनजर उनकी समृति में उनके नाम से मार्ग या स्मारक बनाने की मांग को उठाया गया। कार्यक्रम में अमित पंवार, सोनू कंवर, विकास कादयान, सरदार कुलदीप सिंह , अंकित सैनी,  महादेव चुरा, दिनेश कुमार, कैलाश सोलंकी, मनोज रावत, उमाशंकर गहलोत, सुनील यादव, अल्ताफ, मनीष शर्मा, अनिल मान, राजेंद्र मीना, आमिर कुरैशी, महेश सैनी, सत्यनारायण देवड़ा, रामलाल माली, बालकिशन, महबूब, हेमंत गिरी, कृष्ण कन्हैया, राजेंद्र कश्यप , गोपाल बगड़िया, अनवर अली, प्रीतम, बसंत कुमार, चंदन सिंह, अंकुश, प्रिंस, मूलचंद, सुभाष यादव उपस्थिति रहे।