September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क।  वरिष्ठ चिकित्सकों और तकनीशियनों से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को जानकारी दी गई कि क्षेत्र के लोगों की आंखों में विभिन्न तरह की बीमारियों का कारण विकट जलवायु और विकट भौगोलिक स्थिति है। ऐसे में अधिकांश लोगों में नेत्र रोग पाए जाते हैं। इसको देखते हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने क्षेत्र के लिए नेत्र अस्पताल खोलने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वे राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करके इस मामले में हस्तक्षेप करने और पूरे अध्ययन के पश्चात सीमा क्षेत्र के लिए अस्पताल के लिए प्रस्ताव लेकर आएंगी। नेत्र कुंभ शिविर में उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और आयोजक संस्था सक्षम के प्रयासों की सराहना की। सभागार में उपस्थित जातरूओं और क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने नेत्रकुंभ के लिए 20 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।