

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। पेट्रोल छिड़कर शराब की दुकान में आग लगाने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 28 अगस्त को करमीसर में हुई। शराब दुकानदार सुमित निर्वाण ने सांवरा भाट पुत्र भगताराम व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने दुकान पर पेट्रोल ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसकी शराब की दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान का शटर व दुकान में रखा माल जल गया। जिससे परिवादी को बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई सुभाषचंद कर रहे हैं।