

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की जनता की आम समस्याओं को लेकर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने दिया गया
जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि एक दिवसीय धरने को वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए बीकानेर की समस्याओं का निदान ना होने की स्थिति जिला कांग्रेस के हर कदम पर साथ निभाने की बात कही धरने के बाद जिला कांग्रेस के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को नौ सूत्री ज्ञापन दिया और ज्ञापन पर एक हफ्ते में कार्यवाही करने की बात कही
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि पिछले पांच छह महीनों से बीकानेर के हालात बद से बदतर हो गए हर गली, हर मौहल्ले में सीवरेज के कारण गंदे पानी का तालाब नदी, सड़ांध मारता कचरा, और ऊपर से बिना बताए निजी कंपनी द्वारा घंटों की बिजली कटौती इन सब बातों ने बीकानेर की जनता के नाक में दम कर रखा है पहले भी जिला प्रशासन को इन समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया लेकिन हालात जस के तस है आज का ये धरना प्रशासन को चेतावनी है कि अगर एक हफ्ते के अंदर इन समस्याओं के निदान पर कार्य नहीं किया तो आने वाले समय में सड़को पर आंदोलन किया जाएगा
प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि बीकानेर का आमजन जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैए से बहुत हीं परेशान हो रहा है पीबीएम अस्पताल के हालात भी बड़े खराब है प्रशासन को इस पर तुरंत कार्य करना चाहिए
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि धरने को धरने को वरिष्ठकांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर,माशूक अहमद सलीम भाटी परमानंद गहलोत, जनाब मौलाबख्श ब्रिजाराम भील मोशरीफ समेजा हेमंत किराडू, पूर्व पार्षद श्रीमती शिवरी चौधरी, नित्यानंद पारीक ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर शहजाद भुट्टा,जाकिर नागौरी, आनंद सिंह सोढा, उपाध्यक्ष मकसूद अहमद अरविंद मिढ़ा, दिलीप बाठिया, टिंकू भाटी, ललित तेजस्वी,महिला जिलाअध्यक्ष शशिकला राठौड़, देहात महिला अध्यक्ष शांति बेनीवाल,उमा सुथार, यूथ अध्यक्ष भंवर कूकना, श्रीमती राज भटनागर, श्रीमती आशा देवी स्वामी, श्रीमती वंदना गुप्ता, श्रीमती मुमताज शेख,देहात संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल महासचिव प्रेम जोशी, विक्की चड्ढा, फिरोज अहमद भाटी, आनंद जोशी शिवकुमार गहलोत, मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत,तोलाराम सियाग, करणीसिंह राजपुरोहित, पार्षद शिवशंकर बिस्सा,पार्षद यूनिस अली पार्षद ताहिर हसन कादरी, पार्षद जुलेखा बानो, मंडल अध्यक्ष मुबारिक हुसैन, अशोक सेन, हंसराज विश्नोई, बलराम नायक, प्रदीप जाड़ीवाल,जाकिर हुसैन, इस्माइल खिलजी, अविनाश राठौड़, शंकर सिंह कुशवाहा, मुकेश जोशी, सचिव रामनाथ आचार्य, मनोज चौधरी,हाजिर खां,अकबर,नारायण जैन, मो.सफी खान,भवानी सिंह राजपुरोहित, सैयद रईस अली, देवकिशन गहलोत अहमद अली भाटी,जहुरदीन जालवाली, हरिशंकर नायक, जयदीप सिंह जावा, योगेश गहलोत, मयंक गहलोत, गजानंद शर्मा,अजय हल्दुनिया,एजाज पठान अमरीक सिंह सुरेश वाल्मीकि, महबूब रंगरेज, गोपीराम विश्नोई, प्रेमलता राठौड़, मोहम्मद आरिफ भुट्टा, डॉ मिर्जा हैदर बेग, रामरतन डेलू, सलीम कल्लर, अभिजीत पंवार, सहित कांग्रेस जनों ने संबोधित करते हुए जन समस्याओं का निवारण ना होने की परिस्थिति में प्रशासन से दो दो हाथ करने को तैयार रहने को कहाइस अवसर पर बिजेंद्र सिंह बिदावत, अरशद सिंधी, युवराज कंडारा,अली राजा, मोहम्मद असलम, मुकेश आचार्य, पूनम चंद नायक, फ़ुसरारम नायक, सूर्य प्रकाश कल्ला, ईश्वर प्रसाद, देवाराम मेघवाल, रामगोपाल विश्नोई, भीखाराम मेघवाल, हरिकिशन जाट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे