July 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क।  राजस्थान में इन दिनों लगातार मौसम बदल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2-3 दिनों में उदयपुर और कोटा के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में उदयपुर और कोटा के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.

वहीं, 29 और 30 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं.

साथ ही हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.