

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी मालियों का मोहल्ला जस्सूसर निवासी तरुण गहलोत ने इरफान बिश्नोई व पवन स्वामी के खिलाफ चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह बिलकिट डिलेवरी स्टोर से डिलेवरी लेने के लिए खडा था इस दौरान आरोपियों ने डंडों से मारपीट की तथा चाकू से भी हमला किया जिससे उसके गंभीर चोटें आ गई।