




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारों के मोहल्ले में भ्रूण मिलने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौक पर इकठ्ठा हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना अधिकारी जसवीर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भ्रूण को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जानकारी के अनुसार भ्रूण पूरी तरह से अभी तक विकसित नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने भ्रूण को मोर्चरी में रखकर जांच शुरू कर दी है।