September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। महिला कार्मिक के साथ अभद्रता के मामले में शिक्षा निदेशक ने वरिष्ठ कार्यालय सहायक को एपीओ कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ कार्यालय सहायक रामरतन को मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर एपीओ कर दिया गया। इसके साथ ही तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त कर मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा नागौर भेज दिया गया है।

कार्मिक के खिलाफ एक महिला ने गत 22 मई को अमर्यादित व्यवहार करने की शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को लिखित शिकायत दी थी। इसमें वरिष्ठ सहायक सारण पर गलत नीयत से हाथ पकड़ करने सहित कई आरोप लगाए गए थे। इस घटना के करीब डेढ़ महीने बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर शिक्षा निदेशक ने आरोपी कार्मिक रामरतन को एपीओ करने के आदेश जारी किए हैं।