

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। गाड़ी में अवैध रूप से लकड़ी को भरकर ले जाने पर कार्यवाही करने पर वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करना, बदतमीजी करना व राजकार्य में बाधा डालने का मामला कालू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला क्षेत्रिय वन अधिकारी लूनकरणसर मोहनी ने दर्ज करवाया है।
जिसमें शेखसर निवासी कृष्ण गोदारा, भीमराज सियाग निवासी देवासर, भीम गोस्वामी निवासी देवासर को नामजद किया गया है। घटना 20 व 21 जुलाई की रात को गांव खोडाला शेखसर की है। क्षेत्रिय वन अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अवैध रूप से लकड़ी को गाड़ी में ले जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने पर स्टाफा के साथ बदतमीजी की तथा मारपीट करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने क्षेत्रिय वन अधिकारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।