

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। मंडी के व्यापारी के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में मंडी के व्यापारी पुरखाराम जाट ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि जोरावरपुरा नोखा के रेवंतराम की फर्म हेमाराम लाधूराम के साथ पुरखाराम ईसबगोल, जीरा, तिल और अन्य कृषि जिंसों का व्यापार करते थे। 21 मई 2024 से 21 जून 2025 तक की अवधि में फर्म पर 23,85,512 रुपए बकाया हो गए। पुरखाराम ने कई बार पैसों की मांग की, लेकिन रेवंतराम और उनका पुत्र सीताराम टालमटोल करते रहे। बाद में पता चला कि दोनों अपनी दुकान बंद कर नोखा से फरार हो गए हैं। फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने साफ कह दिया कि वे पैसे नहीं लौटाएंगे। अब दोनों के मोबाइल नंबर भी पिछले 5 दिनों से बंद हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस धोखाधड़ी में भागीरथभी शामिल हैं, जो फिलहाल सूरत में रहते हैं। पुरखाराम का कहना है कि तीनों ने मिलकर उनकी फर्म के साथ धोखाधड़ी की और जिंसों के पैसे हड़प लिए।