September 6, 2025
2010

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शहर के रामपुरा बाइपास क्षेत्र में शराब के नशे में दो युवक आपस में झगड़ पड़े। इस दौरान एक ने दूसरे को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। शव को वहीं छोड़कर शराबी दोस्त फरार हो गया, हालांकि हत्यारे को पुलिस ने डिटेल कर लिया कर लिया है। पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि दोनों शराब के नशे में धुत थे। पुलिस के अनुसार, रामपुरा बाइपास पर दो दोस्त सर्वोदय बस्ती निवासी चांदरतन नायक और सुनील नायक रंगरोगन का काम करते थे। दोनों ने गुरुवार की शाम ठेकेदार से एक हजार रुपए एडवांस लिए। फिर महादेव नगर स्थित सुनील के घर में शराब पीने पहुंच गए। नॉन वेज के साथ दोनों ने शराब पार्टी की।

देर रात दोनों के बीच विवाद हो गया। शराब के नशे में दोनों झगडऩे लगे। इस दौरान सुनील ने चांदरतन से मारपीट की। उसका सिर पानी के कुंड की दीवार से मार दी। जिससे सिर पर गहरी चोट लगी और चांदरतन की वहीं मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। चांदरतन के बेटे सन्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उधर, पुलिस ने शुक्रवार को ही आरोपी सुनील को हिरासत में ले लिया । पूछताछ के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से रिमांड लेकर घटना स्थल का जायजा लिया जाएगा।