September 6, 2025
201

किसी स्थिति में नहीं जाने देंगे यह भूमि, जरूरत पड़ी तो जान देकर बचाएंगे

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान ड्राफ्ट में गोचर भूमि के आवासीय उपयोग के प्रस्ताव पर कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी ने कड़ी आपत्ति जताई है। जोशी ने कहा कि गो हितैषी बनने का ढोंग करने वाली भाजपा सरकार को गोचर भूमि को इससे बाहर रखना होगा। उन्होंने कहा कि गोचर,औरण और जोहड़ पायतन की जमीनों पर सरकारों का कोई अधिकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरकार इस भूमि को ड्राफ्ट से निकाले और यदि इसे बरकरार रखा और गोचर भूमि को बचाने के लिये यदि आंदोलन की जरूरत पडी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बीकानेर के अधिकारी और यहां के भाजपा के केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के केबिनेट मंत्री, विधायक और नेता समझ लें कि हम गोमाता के साथ दोगला व्यवहार नहीं सहन करेंगे। गोचर की रक्षा के लिये मरना पड़े, तो भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान खेजड़ी के लिये बलिदान देने वाली वीरांगनाओं की मातृभूमि है। गोमांस बेचने वाली कंपनियों से चंदा लेकर सरकार चलाने वाली पार्टी से हम ऐसी उम्मीद ही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय और मंदिर को धर्म का मुद्दा बनाकर इन्होंने आज तक राज किया है। मगर ये भूल गए हैं कि बीकानेर, गाय माता की रक्षा के लिये बलिदान होने वाले वीरों की भूमि है। इसलिए गोचर भूमि को किसी भी स्थिति में अन्य उपयोग के लिए नहीं जाने देंगे।

आनंद कुमार जोशी
 महासचिव कांग्रेस