

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक नई खुशखबरी आई है। श्रीगंगानगर से पुरी के लिए नियमित साप्ताहिक रेल सेवा शुरू हो गई है। इस ऐतिहासिक अवसर पर गाड़ी संख्या 20471 को रविवार दोपहर 2:10 बजे श्रीगंगानगर से रवाना किया गया, जिसे श्रद्धालुओं और रेलवे अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ट्रेन की यह रहेंगी टाइमिंग
ट्रेन का यह रहेगा रूट
यह ट्रेन श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर करणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, लालगढ़ जंक्शन, बीकानेर जंक्शन, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, फुलेरा जंक्शन, जयपुर जंक्शन, दुरगापुरा, वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, सोढ़रिया, बारा, गुना, अशोक नगर, मूंगाओली, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनुपूर जंक्शन, पेंड्रा रोड, बिलासपुर जंक्शन, राजगढ़, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर, राईकाखोल, अंगुल, तलचेर रोड, दीनकनाल, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जंक्शन पर रुकती है।