July 9, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। देर रात कालू रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड के निकट तेज रफ्तार में दौड़ती हुई दो पिकअप आमने सामने भिड़ गयी। एक पिकअप पलट गई व एक रेत के टीले पर चढ़ गई। पलटने वाली पिकअप में खाजूवाला निवासी रामेश्वर पुत्र खियाराम, रामचन्द्र पुत्र किशनलाल, वेदप्रकाश पुत्र भवानीलाल घायल हो गए। घायलों को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस में श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से एक घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी पिकअप में सवार भाग छुटे।