

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। मौसम विभाग का भारी बारिश के अलर्ट के चलते कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा पूर्व में घोषित अवकाश को 6 अगस्त तक बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। सीडीईओ रामसिंह मीणा ने बताया कि जिले में कक्षा 01 से 12 तक समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का 6 अगस्त तक का अवकाश बढ़ाया गया है।
5 जिलों में येलो अलर्ट
कोटा में सप्ताहभर बाद आज से खुलेंगे स्कूल
जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब मौसम में सुधार होने पर 4 अगस्त से स्कूल फिर से शुरू होंगे। सभी सरकारी व निजी स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय केके शर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को समय पर स्कूल भेजें और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें। स्कूल प्रशासन को भी परिसर की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू किया गया था। विद्यालयों के शेष शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ यथावत आ रहे है।