




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। पाकिस्तान लगातार ड्रोन के माध्यम से भारत में हेरोइन भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर से उनकी मंशा पर पानी फेर दिया. शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन को पकड़ा और उसके साथ भेजी जा रही बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की. इस कार्रवाई से एक बार फिर से बीएसएफ की मुस्तैदी और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी का पता चलता है.
अनूपगढ़ के सीमावर्ती गांव 14 के के पास स्थित कैलाश पोस्ट के नजदीक भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के पास एक ड्रोन और पीले रंग का पैकेट बरामद हुआ है, जिसमें लगभग डेढ़ किलोग्राम हेरोइन है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.50 करोड़ रुपये आंकी गई है. एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि तारबंदी के पास मिली इस खेप के बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच में जुट गई हैं.