September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। तेज रफ्तार टैंकर द्वारा तीन गाडिय़ों को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना नेशनल हाईवे 11 पर नौरंगदेसर गांव के पास की हे। जहां पर टैंकर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक के बाद तीन गाडिय़ों को पीछे से टक्कर मारी। ट्रैक्टर में सवार 3 बिजली कर्मचारी घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। ट्रैक्टर के बाद स्विफ्ट डिजायर को भी टक्कर मारी थी।

टैंकर चालक शराब के नशे में था। ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए बाकी दो गाडिय़ों को भी चपेट में लिया। राहगीरों की सूचना पर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा था। टैंकर चालक शराब के नशे में था। उसने ओवर टेक करते हुए वाहनों को टक्कर मारी। ब्रेजा और स्विफ्ट कार को नुकसान हुआ है लेकिन दोनों में सवार लोग सुरक्षित है। ट्रैक्टर बिजली कर्मचारियों का था। उसमें बैठे दिलीप निवासी बिग्गा रामसर की मौत हो गई।