




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शनिवार को सांखला साहित्य सदन में स्व.नरपतसिंह सांखला स्मृति संस्थान द्वारा तीन भाषाओं के कवियों के एकल कविता पाठ और सम्मान की श्रृंखला के अन्तर्गत हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी के तीन कवियों का काव्य पाठ और सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में हिंदी भाषा के प्रख्यात कवि संजय आचार्य ‘वरुण’, उर्दू शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी और राजस्थानी कवि आलोचक डॉ.गौरी शंकर प्रजापत ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति से भरपूर वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने की। रंगा ने अध्यक्ष उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन भाषाई अपनत्व एवं साझा संस्कृति को बल देते हैं। बीकानेर की काव्य परंपरा काफी समृद्ध रही है जिसे सवाई और सुरक्षित रखना हम सब का उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा की मठोठ, उर्दू की मिठास एवं हिंदी भाषा के सौंदर्य की बख़ूबी बानगी प्रस्तुत करके तीनों रचनाकारों ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
उर्दू के शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी ने अपनी ग़ज़ल के शे’रों के माध्यम से मां की अज़्मत यूं बयान की-
जाने लगा था दूर में बस्ती को छोड़कर
रोता जो मां को देखा इरादा बदल गया।
आपने बेटियों की शान में भी यह कलाम पेश करके बेटियों की ता’रीफ़ यूं बयान की-
रौनक हैं, घर की शान हैं, इज़्ज़त हैं बेटियां
चाहत वफ़ा ख़ुलूसो-मोहब्बत हैं बेटियां
‘वली’ ने मुख़्तलिफ़ रंग और लबो-लहजे की अनेक ग़ज़लें सुना कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। उनके उम्दा कलाम के प्रस्तुतीकरण से सांखला साहित्य सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सदन में उपस्थित सभी प्रबुद्धजन वाह-वाह कह उठे। फिर तो ‘वली’ ने अपनी एक से बढ़कर एक उम्दा ग़ज़लें पेश करके श्रोताओं को लुत्फ़ अंदोज़ कर दिया। कवि संजय आचार्य ‘वरुण’ ने अपने काव्य पाठ के ज़रिए रिश्तों पर केंद्रित कलाम सुनकर श्रोताओं से भरपूर दाद लूटी। आपकी ‘बाबूजी’ शीर्षक की कविता के इन भावप्रवण शब्दों और उम्दा प्रस्तुतीकरण से श्रोताओं की आंखें नम हो गईं-
हम कच्ची गीली मिट्टी थे, हाथों से आकार दिया
एक तजुर्बा जीवन भर का, एक हुनर थे बाबूजी
फिर तो वे एक से बढ़कर एक उम्दा कविताएं, गीत और ग़ज़लें पेश करते रहे और ता’रीफ़ें पाते रहे। इनकी कविताओं एवं गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को वाह वाह कहने पर मजबूर कर दिया और वे फ़रमाइश पर फ़रमाइश करने लगे। आपने श्रोताओं की फ़रमाइश पर बेटी के नाम गीत सुनकर श्रोताओं को भावनाओं के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया-
चिड़कली उड़ने को तैयार/आज चिड़े संग उड़ जाएगी अपने पंख पसार। राजस्थानी रचनाकार डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने अपने सद्य प्रकाशित कविता संग्रह ‘भळै भरोसो भोर रो’ में से बेहतरीन कविताएं पढ़कर सराहना प्राप्त की।
संस्थान की तरफ से रचना पाठ करने वाले तीनों रचनाकारों का माल्यार्पण, निशान-ए-यादगार, उपहार, क़लम और स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला द्वारा रचित पुस्तक भेंट करके सांखला साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की प्रारंभ में समस्त अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए संस्था के संस्थापक संजय सांखला ने कहा कि स्वर्गीय नरपत सिंह सांखला की स्मृति में इस त्रैमासिक कार्यक्रम की श्रृंखला में आगे भी नगर के एक से बढ़कर एक रचनाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। सांखला ने कहा कि हमें इस तरह के कार्यक्रमों के ज़रिए अच्छे-अच्छे रचनाकारों की रचनाओं से लाभान्वित होना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने कहा कि आज नगर के जिन तीन रचनाकारों ने रचना पाठ किया वे तीनों सिद्धहस्त रचनाकार हैं। तीनों रचनाकार नगर की काव्य परंपरा को पूरे देश में ख़ूबी के साथ समृद्ध कर रहे हैं। आपने कहा कि संस्थान द्वारा भविष्य में भी इस कार्यक्रम के ज़रिए नगर के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ एवं युवा रचनाकारों का एकल काव्य पाठ और सम्मान का यह क्रम जारी रहेगा।
कार्यक्रम में अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे। जिनमें ज़ाकिर अदीब, राजाराम स्वर्णकार, डॉ. अजय जोशी, गिरिराज पारीक, डॉ.मोहम्मद फ़ारूक़ चौहान, मोहम्मद इस्हाक़ ग़ौरी ‘शफ़क़’ बीकानेरी, प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ.नमामी शंकर आचार्य, वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती इंद्रा व्यास, विप्लव व्यास, सुनील गज्जाणी, शमीम अहमद ‘शमीम’, मधुरिमा सिंह, घनश्याम सिंह, हरिकृष्ण व्यास, माजिद ख़ान ग़ौरी, जगदीश आचार्य अमन, मुक्ता तैलंग, कवि बाबूलाल छंगाणी ‘बमचकरी, सईद अहमद,अनीस अहमद अब्बासी, देवीचंद पंवार, रामलाल नायक, हीरालाल, जय कृष्ण आचार्य, मोइनुद्दीन, धीरज कुमार, कैलाश कुमार, गौरीशंकर ‘योगी’ और रामस्वरूप सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। जिन्होंने तीनों बेहतरीन रचनाकारों की बेहतरीन रचनाओं का भरपूर रसास्वादन किया। एडवोकेट इसरार हसन क़ादरी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन क़ासिम बीकानेरी ने किया।