




पूरी ईमानदारी से कार्य किया- मेहरड़ा
मेहरड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस की निष्ठा और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से कार्य किया, अपना कर्तव्य निभाया। अगर मुझे आगे भी मौका मिले और कोई पूछे कि आप क्या बनना चाहोगे तो मैं यही कहूंगा कि मुझे फिर पुलिस ऑफिसर बनना है। साइबर क्राइम एक चैलेंज है लेकिन इसके साथ हमे भी खुद को अपडेट करना है। राजस्थान पुलिस के सामने कोई भी चुनौती आई है, उसे बखूबी हिम्मत से लड़े है।
सरकार ने भेजा 6 अधिकारियों का पैनल
राज्य सरकार ने नए डीजीपी के लिए 6 अधिकारियों का पैनल पिछले दिनों यूपीएससी को भेजा था। जिनमें भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों में दिल्ली में तैनात पुलिस शोध एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा, दिल्ली में तैनात नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक राजेश निर्वाण व पुलिस इंटेलीजेंस महानिदेशक संजय कुमार अग्रवाल शामिल हैं।