September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क।  GST का नया स्लैब 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. अब सिर्फ 5 और 18 फीसदी वाला स्लैब ही रहेगा. माने कई सारे प्रोडक्ट सस्ते होने वाले हैं. उदाहरण के लिए टीवी, एयर कंडीशनर जैसे सामान. छोटी कारें और 350 CC से कम वाली बाइक भी. 33 जरूरी दवाइयां, खासकर कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं टैक्स फ्री हो गई हैं और इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा. ठीक बात लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कुछ महंगा नहीं हुआ है.

GST reforms

शौक अब वाकई में बड़ी चीज होने वाली है. इसके साथ फू-फू करना भी महंगा होगा तो गला तर करने के लिए भी जेब ज्यादा ढीली करना पड़ेगी. लग्जरी लाइफ स्टाइल तो पहले से ही महंगी है. अब और महंगी हो जाएगी. लिस्ट देख लीजिए.

# पान मसाला और तंबाकू प्रोडक्ट- अब कदमों में दुनिया रखने के लिए आपको 28 की जगह 40 फीसदी टैक्स देना होगा. अभी तंबाकू उत्पाद जैसे पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, और बीड़ी पर 28 फीसदी जीएसटी के साथ मुआवजा उपकर (Cess) भी लगता है, जो उत्पाद के हिसाब से 5 से 290 फीसदी तक हो सकता है. उदाहरण के लिए, गुटखा पर 204 फीसदी उपकर है. हालांकि इस सारे प्रोडक्ट पर नया जीएसटी स्लैब अभी लागू नहीं होगा. सरकार इसकी तारीख आगे चलकर तय करेगी.

# कपड़े और जूते- 2500 रुपये से ऊपर कीमत वाले कपड़े अब महंगे होने वाले हैं क्योंकि ये 12 की जगह 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में आ गए हैं. जूते का कार्यक्रम भी कुछ ऐसा ही है.

# non-alcoholic beverage- सॉफ्ट ड्रिंक से लेकर सोडा और टॉनिक वाटर जैसे प्रोडक्ट अब महंगे होने वाले हैं. फलों से बने पेय या फलों के रस वाले कार्बोनेटेड पेय पदार्थ भी महंगे हो जाएंगे. कैफीन-युक्त पेय पदार्थों पर भी जीएसटी की दर बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है. अतिरिक्त चीनी या अन्य मीठा पदार्थ या स्वाद वाले सभी उत्पादों पर भी कर की दर 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है.

# एयरक्राफ्ट और यॉट- पर्सनल हवाई जहाज में उड़ना और समुंदर में यॉट की सवारी भी महंगी होने वाली है. वैसे तो लग्जरी कारों के भी महंगे होने की बात कही जा रही है मगर अभी उसको लेकर थोड़ी भरम की स्थिति है. जीएसटी और Cess वाला गुना-गणित अभी साफ नहीं है.

# पिस्तौल और रिवाल्वर- इधर भी मामला महंगा हो जाएगा. टैक्स स्लैब 28 से 40 फीसदी होने वाला है.