September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) के केंद्रीय कार्यालय के बाहर सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फीस वृद्धि के खिलाफ, छात्रसंघ चुनाव की बहाली और छात्र हितों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को बंद कर जमकर नारेबाजी की।NSUI protests JNV University in Jodhpur

इसके बाद बढ़ते तनाव के बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। बता दें, यह प्रदर्शन एनएसयूआई छात्र नेता पारस गुर्जर की अगुवाई में किया गया। इस दौरान पुलिस ने छात्र नेता एमएल चौधरी सहित अन्य छात्रों को हिरासत में लिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने फीस वृद्धि को तत्काल वापस लेने, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने और अन्य छात्र हितों से जुड़ी मांगों को उठाया।

छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हाल ही में की गई फीस वृद्धि से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों पर भारी बोझ पड़ रहा है। इसके अलावा लंबे समय से रुके हुए छात्रसंघ चुनावों को बहाल करने की मांग भी जोर पकड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो वे पूरे राजस्थान में व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगे ये आरोप

दरअसल, प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्य गेट को बंद कर धरना दिया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह छात्रों की समस्याओं के प्रति उदासीन है और उनकी जायज मांगों को अनसुना कर रहा है।
प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण होने के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की और इस दौरान छात्र नेता एमएल चौधरी को हिरासत में ले लिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। प्रदर्शनकारी छात्र धरने पर डटे हुए हैं और अपनी मांगों पर अड़े हैं।