September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। कर चोरी के मामले पर राजस्थान आयकर विभाग ने अपना हथौड़ा निकाल लिया है। जयपुर और कोटा में मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने एक साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े 18 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह करीब सात बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रहने की संभावना है। इस एक्शन के बाद कर चोरों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है।

यहां आठ ठिकानों पर आयकर टीम ने दबिश
जयपुर में रियल एस्टेट ग्रुप के आठ ठिकानों पर आयकर टीम ने दबिश दी। वहीं, कोटा में पान मसाला से जुड़े ग्रुप्स के चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा रियल एस्टेट डेवलपर्स के छह ठिकानों को भी टीम ने निशाने पर लिया है।
बड़े स्तर पर कैश लेन-देन की सुगबुगाहट
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में बड़े स्तर पर कैश लेन-देन और आयकर अनियमितताओं की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए की गई है। आयकर विभाग की टीम विभिन्न ठिकानों से दस्तावेजों की जांच कर रही है और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारी खंगाल रही है। जमीन, प्रॉपर्टी और खातों से जुड़े कई महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए जा रहे हैं।

इस कार्रवाई को लेकर रियल एस्टेट और पान मसाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कई जगहों पर स्थानीय पुलिस भी आयकर टीम के साथ मौजूद रही ताकि छापेमारी के दौरान किसी तरह का विरोध या व्यवधान न हो। अधिकारियों का कहना है कि यह जांच लंबी चल सकती है और बड़े स्तर पर कैश ट्रांजैक्शन और टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना है।