




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय विधायक के फोटो पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से उपजा विवाद रविवार देर रात उग्र हो गया। पुलिस की ओर से आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद कुछ लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बता दें कि पुलिस से तीखी बहस के बीच भीड़ में से कुछ उपद्रवियों ने थाने पर पथराव कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा।
पुलिस के पकड़ने के बाद छोड़ने की मांग करने लगे
पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें कहा गया कि कुछ युवकों ने विधायक की तस्वीर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जांच के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ आरोपियों को पकड़कर थाने लाया और पूछताछ शुरू की।
इसी बीच रात करीब 11 बजे कुछ लोग थाने पहुंचे और हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ने की मांग करने लगे। बातचीत के दौरान तनाव बढ़ा और मामला विवाद में बदल गया। थाने के बाहर मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी सतर्क हो गए।