

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नाईयों की बस्ती, बीकानेर में कार्यरत शिक्षक दीनदयाल जनागल को मानव जन जागृति संस्थान द्वारा ‘शिक्षक गौरव सम्मान 2025’ प्रदान किया जाएगा। यह समारोह शिक्षक दिवस के अवसर पर एम.बी. होटल, चौमूं (जयपुर) में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि दीनदयाल जनागल एक निष्ठावान, कर्मठ और मानवीय मूल्यों का पोषण करने वाले शिक्षक हैं। उनको यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किए जाने पर उनके सहकर्मियों और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। जनागल के सम्मान की जानकारी मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने एक पत्र के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि जनागल का चयन प्रदेश भर के 635 शिक्षकों में से किया गया है।