




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शादी का झांसा देकर लाखों रूपए और सोने चांदी के जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजुवाला ुपुलिस थाने में दंतौर 15 केएचएम के रहने वाले अमित कुमार जाट ने निशा निवासी हनुमानगढ़,सरोज निवासी हनुमानगढ़,रामकुमार,सुरेन्द्र,टेकचंद सुथार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना दो माह पूर्व खाजूवाला क्षेत्र की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे शादी का प्रलोभन दिया। परिवादी आरोपियों की बातों में आ गया। जिसके बाद आरोपियों ने उसे शादी का झांसा देकर 6 लाख रूपए,7 तोला सोना,50 तेाला चांदी के जेवरात हड़प लिए और धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।