

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। युवक से मारपीट कर नग्न अवस्था का वीडियो बनाना तथा फरौती मांगने का मामला सामने आया है। यह मामला जोधपुर के बोरानाडा पुलिस थाना से जीरो नंबरी एफआईआर से नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 22 जून से 30 जून के मध्य टांट नोखा में हुई।
पुलिस के अनुसार बालोतरा के धिरा सिवाना निवासी गणपत सिंह ने धिरा सिवाण बालोतरा निवासी दलीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह व विरेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा नग्न अवस्था का वीडियो बना लिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने पैसे छीन लिये तथा फिरौती की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।