

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। चूरू जिले सादुलपुर तहसील के हरियाणा सीमावर्ती गांव कामाण में मंगलवार शाम को एक खेत में एक गुब्बारे सहित मशीन मिलने से खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों में हलचल सी मच गई। अचानक किसी संदिग्ध वस्तु को देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित हो गए। सूचना मिलते ही हमीरवास थाना पुलिस के एएसआई महेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण किया।
वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक गुब्बारे से एक रेशमी लम्बे धागे से बंधी हुई मशीन जमीन पर पड़ी मिली है। इस मशीन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सूक्ष्म यंत्र भी बंधा हुआ है, जिस पर मेड इन जापान लिखा हुआ है। संभव है कोई मौसम संबंधी यंत्र हो, लेकिन मेड इन जापान लिखे जाने के कारण ग्रामीण असमंजस की स्थिति में हैं।
