

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। आगामी 24 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली “विशाल नशा मुक्ति जनजागरण पदयात्रा” के पोस्टर का आज विमोचन श्रीरामसर स्थित रामसागर कुआं करणी मंदिर में पार्षद मुकेश पंवार वार्ड 24 व डॉ कन्हैया कछावा द्वारा किया गया तथा वार्ड वासियों द्वारा पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया पार्षद मुकेश पंवार ने बताया कि डॉ. कन्हैया कछावा के नेतृत्व में पदयात्रा आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य बीकानेर जिले सहित समूचे क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ जनजागृति फैलाना है। समाज को नशे जैसी बुराइयों से मुक्त करने हेतु डॉ कन्हैया के ऐसे प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं सभी श्रीरामसर के जागरूक नागरिक पदयात्रा में जरूर शामिल होंगे। आयोजक डॉ. कन्हैया कच्छावा ने बताया कि यह पदयात्रा 24 जुलाई 2025 को नत्थूसर गेट बीकानेर से आरम्भ होकर जूनागढ़, बीकानेर पहुँचेगी।
डॉ. कन्हैया कछावा ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करना और समाज को एक सकारात्मक संदेश देना है। यह यात्रा विभिन्न वार्डों, स्कूलों, सामाजिक संगठनों तथा जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ते हुए एक जनआंदोलन का रूप लेगी। इस कार्यक्रम में तुलसीराम पवार, धर्मा पेंटर केदार रामावत, जुगलकिशोर पंवार, आकाश सांखला, महावीर सोलंकी, अशोक पंवार(बटिस्टा) दिनाराम ,लोकेश पंवार, राहुल पंवार भी उपस्थित रहे