July 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क।  राजस्थान में आज 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है। नौतपा के पहले ही दिन राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार सीकर, दोसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थान पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज सतही हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।

आने वाले तीन दिन तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि का दौर रहेगा जारी

मौसम केन्द्र ने आने वाले तीन दिन राजस्थान में तापमान 48 डिग्री से अधिक सेल्सियस दर्ज होने की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र ने सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि का दौर आगामी तीन दिन जारी रहेगा।