

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र से एक माह पहले लापता हुई नाबालिग लड़की को पंजाब में दस्तयाब किया गया है। उसके बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में मजदूर परिवार की एक लड़की लापता हो गई थी। दो जुलाई को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन के बाद उसके पंजाब में होने की जानकारी मिली। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस के अनुसार यहां से दल भेजकर लड़की को बरामद कर आरोपी रिंकू नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच सीओ सीटी श्रवणदास संत कर रहे हैं।