

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दिनदहाड़े मोबाइल छीन ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी क्षेत्र की है। इस संबंध में जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट दी गई है। बड़ा बाजार निवासी महिला आरती गुरुवार को दिन में करीब एक बजे अपने परिचित से मिलने व्यास कॉलोनी के सेक्टर नंबर 6 में गई थी।
वहां बिजली विभाग कार्यालय के पास से पैदल गुजर रही थी और अपने पति भरत को बुलाने के लिए फोन किया। इस दौरान अचानक बाइक से आए दो युवकों ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों युवक ओझल हो चुके थे। इस संबंध में व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।