

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। नाबालिग युवती से छेड़छाड़, उसके परिजनों को जातिसूचक गालियां निकालने और मारपीट करने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 अगस्त को मोहल्ले में रहने वाला युवक करीब 1.30 बजे दिन में उसके घर पहुंचा और पानी मांगा। वह पानी लेने गई तो राहुल ने मौका देखकर कमरे में रखे 50,000 रु., सोने की रखड़ी व चांदी की पाजेब चुरा ली। उसकी मां शाम को वापस आई तो उसने कमरे में रखे नकदी-जेवरात गायब थे। युवक पर शक हुआ और उसके घर शिकायत करने पहुंचे तो वो और उसके घरवाले आवेश में आ गए। रात को 8.30 बजे वह पार्क से वापस अपने घर लौट रही थी। होटल के पास तीन आरोपियों ने पीछा किया, गंदे व भद्दे इशारे किए और जातिसूचक गालियां निकालकर छेडख़ानी करने लगे। घर पहुंचकर परिजनों को बताया और परिजन पार्क पहुंचे तो आरोपियों ने गालियां निकाली, मां व परिचित लड़की को जबरन घसीटकर दूर ले गये। आरोपी उसे जबरन पार्क में ले गया और और जबरदस्ती करने लगा। उसने कड़ा मारा जिससे आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं। पुलिस ने पोक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है जिसकी जांच सीओ सुखदेव सिंह करेंगे।