September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान में पिछले 24 घंटों से भीषण बारिश का दौर जारी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

बारिश की तीव्रता का मुख्य कारण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के बीच बना दबाव क्षेत्र है, जो राजस्थान पर असर डाल रहा है. अगले 24 घंटों में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं.

जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

अजमेर, कोटा, राजसमंद, झालावाड़, और बारां में बाढ़ जैसे हालात बन हुए हैं. अजमेर की सड़कों पर 4-5 फीट तक पानी भर गया है, जबकि राजसमंद के कुंभलगढ़ क्षेत्र में स्कूली बच्चे बहाव में फंस गए.

मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जुलाई के बाद से प्रदेश में बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है. हालांकि, 18-24 जुलाई के बीच कोटा, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, और भरतपुर संभाग में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है.