

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीती रात मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के महादेव नगर रामपुरा बाईपास पर देर रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सीओ सिटी श्रवणदास संत के अनुसार मृतक की पहचान चांदरतन नायक के रूप में हुई है और हत्या करने वाले वाले आरोपी की पहचान सुनील नायक के रूप में हुई है, जिसको पकडऩे के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। संत ने बताया कि बीतीरात को दोनों ने साथ बैठक शराब पी और मीट खाया। उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और इस विवाद में चांदरतन नायक की हत्या कर दी। मृतक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सिटी व थानाधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। संत ने बताया कि हत्यारे की पहचान पुलिस ने कर ली है, जिसको पकडऩे के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।