

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। विश्व युवा कौशल दिवस का कार्यक्रम 15 जुलाई को जयपुर में हुआ। जिसमें राजस्थान स्किल 2025 प्रथम स्थान प्राप्त विजेता N. C. V. T टॉपर सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एंबेसडर को समारोह में सम्मानित किया गया यह प्रोग्राम जयपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट ऑडिटोरियम दुर्गापुरा जयपुर में हुआ जिसमें बीकानेर से एकमात्र महिला सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एंबेसडर 2025 / 26 का पुरस्कार मीनाक्षी राणावत को मिला जो कि वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में निजी सहायक सेकंड के पद पर कार्यरत है और आईटीआई में टॉप 10 ट्रेंड्स में वेयर मैन ट्रेड्स में बीकानेर के एकमात्र छात्र मुकुल शर्मा पुत्र विमल कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। वेयर ट्रेड्स में पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया यह जानकारी बीकानेर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर जोशी (शिव पुष्करणा ) ने दी।