

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। सीढिय़ों से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 10 अगस्त को बंगलानगर स्थित कुम्हारों का मौहल्ला में हुई। जहां महेन्द्र (40) पुत्र घनश्याम सोनी घर के बाहर बनी सीढिय़ों से गिर गया था। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई धर्मेन्द्र ने नयाशहर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई महेन्द्र (40) पुत्र घनश्याम सोनी 10 अगस्त की दोपहर दो बजे घ के बाहर बनी सीढिय़ों से गिर गया। जिससे गंभीर चोटें लगी। उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।