September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित एएसआई का मुख्यालय खाजुवाला कर दिया गया है। मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के सेटेलाइट हॉस्पीटल के पास शराब ठेके के पास का है। जहां पर बीते दिनों सोनगिरी कुंआ क्षेत्र में रहने वाले युवक साहिल के साथ मारपीट की गयी थी। आरोप है कि इस मामले में एएसआई रामभरोसी आरोपियों के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहा था और जिसका वीडियो भी अधिकारियेंा के पास पहुंच गया। जिसके चलते एसपी ने अनियमितता मानते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अभी इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, इसकी जांच की जाएगी। सैटेलाइट अस्पताल के पास एक शराब ठेके के बाहर दो युवकों पर हमला हुआ था।