




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। एन डी मॉडर्न स्कूल ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। हाल ही में घोषित कक्षा 8वीं परीक्षा परिणाम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी सफल रहे, जिससे स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि 10 छात्रों ने A ग्रेड प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है।
यह परिणाम विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक है। शाला अध्यक्ष ऋषि कुमार आचार्य, सचिव श्रीमती संतोष व्यास और प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार रंगा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल में खुशी का माहौल है और यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है।