September 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान एसआई भर्ती मामले में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द करने के हाईकोर्ट सिंगल बेच के फैसले पर डबल बेंच ने रोक लगा दी है। इस मामले में सुनवाई और फैसला होने तक  होने तक रोक रहेगी। बता दें कि अभी इस मामले में आगे और सुनवाई होनी बाकी है। डबल बेंच का यह निर्णय फिलहाल के लिए उन चयनित कैंडिडेट्स के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है, जिनकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।

बता दें कि पहले इस मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय के जज समीर जैन की सिंगल बेंच ने की थी। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने14 अगस्त को अपना फैसला रिजर्व कर लिया था। न्यायालय ने कहा था कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए गलत तरीके से सेलेक्ट हुए लोगों को नौकरी नहीं करने दे सकते। इसी के साथ अदालत ने जुलाई माह में निकली भर्ती में यह सभी पद जोड़कर फिर से एग्जाम करने का आदेश दिया था।

पेपर लीक समेत बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बातें आई थीं सामने

बीते अगस्त माह में राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। भर्ती रद्द होने से राजस्थान सरकार को बड़ा झटका लगा था। बता दें, यह भर्ती सब इंस्पेक्टर के 859 पदों पर हुई थी। 2021 के इस एग्जाम में पेपर लीक समेत बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बातें सामने आई थीं। एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा के बाद सेलेक्ट हुए 54 ट्रेनिंग थानेदारों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के दो सदस्यों समेत अब तक 122 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

सब इंसपेक्टर और प्लाटून कमांडर के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोगा यानी RPSC ने सब इंसपेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 859 पदों के लिए सितंबर 2021 में एग्जाम लिया था। यह परीक्षा 13 से 15 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस एग्जाम का पेपर लीक हसनपुरा में शांति नगर स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल से हुआ था। पेपर लीक मामले में स्कूल के प्रिंसिपल और एग्जाम सेंटर के अधीक्षक राजेश खंडेलवाल की मुख्य भूमिका सामने आई थी।