




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। अजमेर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भिनाय तहसील क्षेत्र के ग्राम एकलसिंगा में पटवारी व चेनमैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटवारी की ओर से परिवादी से विरासत का नामांतरण खोलने के लिए 5500 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने पटवारी व चेनमैन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
अजमेर एसीबी के एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने बताया कि परिवादी की ओर से एसीबी अजमेर यूनिट में शिकायत दी गई। इसमें बताया कि एकलसिंगा पटवारी विकास कुमार चौधरी की ओर से उसकी विरासत का नामांतरण खोलने की एवज में 5500 की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। बाद में 5 हजार रुपए रिश्वत राशि देना तय हुआ। शिकायत का उसी दिन सत्यापन करवाया गया।
बुधवार को एसीबी की टीम ने शिकायतकर्ता को 5000 रुपए राशि देकर भेजा, जहां रिश्वत राशि लेते पटवारी विकास कुमार सहित चेनमैन पन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कार्यालय में ही रिश्वत राशि लेते पकड़ा। गिरफ्तार पटवारी व चेनमैन को अजमेर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों के ऑफिस और घरों में भी तलाशी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पटवारी विकास कुमार के पास ग्राम राताकोट का भी चार्ज है।