September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल को धमकी देकर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को राउंडअप किया है, जो मुख्य आरोपी विष्णु साध का सहयोगी बताया जा रहा है। नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी के अनुसार डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को राउंडअप किया है, जिससे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि राउंडअप किया गया युवक घटनाक्रम के मुख्य आरोपी विष्णु साध का सहयोगी है। जिससे प्रकरण को लेकर पूछताछ जारी है।