




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और विंड पैटर्न बदलने से प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर अब खत्म हो गया है। प्रदेश में आगामी 18 जून तक कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने सोमवार को 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
25 जून से पहले मानसून की दस्तक!
मौसम विज्ञानियों के आकलन के अनुसार राजस्थान में हर साल बांसवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों से होकर दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री होती है। सामान्यतया 25 जून तक प्रदेश में मानसून दस्तक देता है और 5 जुलाई तक पूरे प्रदेशभर में मानसून सक्रिय होता है। वहीं इस वर्ष प्रदेश में 25 जून से पहले ही मानसून की दस्तक होने की प्रबल संभावना बन रही है। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एंट्री लेने के बाद मानसून तेजी से राजस्थान की ओर बढ़ेगा।
इन शहरों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश होने और कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी आगामी 18 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।