

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। गुरुवार को बीकानेर के कलाकारों द्वारा गोकुल सर्किल पर नशा मुक्ति हेतु चित्र कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विशाल नशा मुक्ति जन जागरण पद यात्रा का आयोजन रखा गया है। आयोजन के अन्तर्गत रंग कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. कन्हैया कच्छावा व पूर्व पार्षद मुकेश पवार ने किया।
साथ ही कार्यक्रम में चित्रकार डॉ मोना सरदार डुड्डी, चित्रकार धर्मा स्वामी, पेंटर एस के नाथ, भूरमल सोनी, राम कुमार भादाणी, मुकेश जोशी सांचिहर, राज कुमार राजपुरोहित,महेश पुरोहित, गंगा राम, पुलकित हर्ष, भरत आदि कलाकारों ने बीकानेर के सभी वरिष्ठ व युवा कलाकारों ने नशा मुक्ति का संदेश दिया। कलाकारों ने नशे के खिलाफ पोस्टर, बॉडी पेंटिंग, रंगोली ,टैटू ,केनवस पेंटिंग आदि के माध्यम से यह संदेश दिया । कार्यशाला का उद्देश्य बीकानेर को नशा मुक्त करवाना है।