




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 19 जून (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। उपखंड स्तरीय अधिकारी अपने उपखंड से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित होंगे। इसके बाद जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (लोक सेवाएं) सहायक निदेशक सुमन शर्मा ने दी।