September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। ऑनलाइन ट्रैवल एंड लेज़र पत्रिका की ओर से जयपुर को विश्व का पांचवां सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किए जाने के बाद राजस्थान सरकार ने आगामी पर्यटन सीजन (1 सितंबर से) की तैयारियों को तेज कर दिया है। सरकार का उद्देश्य केवल जयपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान को ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।

महिला सुरक्षाकर्मियों की होगी नियुक्ति

तैयारियों में सबसे महत्वपूर्ण पहलू महिला पर्यटकों की सुरक्षा को माना गया है। इसके तहत पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक स्मारकों पर महिला सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान में पर्यटक सहायता बल में केवल पुरुष सुरक्षाकर्मी हैं, जिससे महिलाओं को अपनी आपबीती खुलकर बताने में असहजता होती है। सरकार का मानना है कि महिला सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति से महिलाएं बेझिझक अपनी बात कह सकेंगी, जिससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी।

सभी जिलों को भेजा गया निर्देश

पर्यटन विभाग ने जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश भेजकर अपने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों व स्मारकों की 6 बिंदुओं पर आधारित ऑडिट रिपोर्ट 30 अगस्त तक भेजने को कहा है।

छह बिंदुओं पर ऑडिट की तैयारी

1 – पहुंच मार्ग, सार्वजनिक परिवहन और संकेतक सूचना बोर्ड
2 – साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति और प्रवेश द्वार की स्वच्छता
3 – पेयजल, पार्किंग, बैठने की व्यवस्था, क्यूआर कोड और डिजिटल गाइड की सुविधा
4 – स्मारकों की संरचनात्मक स्थिति – रखरखाव की तारीख और जर्जरता की स्थिति
5 – सुरक्षा व्यवस्था – पर्यटक सहायता बल की उपस्थिति और प्रभाव
6 – महिला सुरक्षा- महिला पर्यटकों की सुविधा और संवेदनशीलता के लिहाज से उपाय

राजस्थान में महिला पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान

नए पर्यटन सीजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी जिला कलक्टरों को छह बिंदुओं पर आधारित ऑडिट रिपोर्ट 30 अगस्त तक देने के निर्देश दिए गए हैं। महिला पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राजेश यादव, प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग

राजस्थान में महिला सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति, अहम कदम

राजस्थान की छवि अब दुनिया में सुरक्षित पर्यटन स्थल के रूप में बन रही है। पर्यटक सहायता बल में महिला सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति इस दिशा में अहम कदम है।
भगत सिंह लोहागढ़, पर्यटन विशेषज्ञ