

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान में 17 अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रही पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने परीक्षा के मद्देनजर 15 अगस्त से 19 अगस्त तक रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने का एलान किया है।
इस परीक्षा में करीब 6.76 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए राज्य के 38 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूर-दराज के छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए रोडवेज ने 595 अतिरिक्त बसें संचालित करने का भी निर्णय लिया है।