September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान में 17 अगस्त 2025 को आयोजित होने जा रही पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने परीक्षा के मद्देनजर 15 अगस्त से 19 अगस्त तक रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने का एलान किया है।

इस परीक्षा में करीब 6.76 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए राज्य के 38 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूर-दराज के छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए रोडवेज ने 595 अतिरिक्त बसें संचालित करने का भी निर्णय लिया है।

कब और कैसे मिलेगी फ्री बस सेवा?

यह निशुल्क यात्रा सुविधा अभ्यर्थियों को 15 अगस्त रात 12 बजे से लेकर 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक दी जाएगी। यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मान्य होगी।

ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध

आरएसआरटीसी की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। इन बसों का संचालन विभिन्न डिपो से जरूरत के अनुसार किया जाएगा।

इतना ही नहीं, परीक्षार्थियों को सहूलियत देने के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा भी शुरू की गई है। सभी जोनल मैनेजरों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान डिपो में पर्याप्त स्टाफ, बुकिंग विंडो और अनाउंसमेंट सिस्टम का पूरा उपयोग किया जाए, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

3705 पदों के लिए होगी भर्ती परीक्षा

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित इस पटवारी भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य में कुल 3705 रिक्त पदों को भरा जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगी। सभी अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।