September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान के पाली में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई है। वहीं, मकानों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। इधर, पाली जिला कलक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। बारिश के चलते केंद्रीय विद्यालय में भी छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक भी बारिश के पानी में पूरी तरह डूब चुका है।

इससे पहले रविवार को भी पाली जिले में भारी बारिश हुई थी। रविवार दोपहर दो बजे अचानक आसमान में काली घटाओं ने डेरा डालना शुरू किया और चंद मिनटों में ही अंधेरा छा गया। फिर झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ, महज दस मिनट बाद ही तेज हवाओं के साथ फिर इतना अंधेरा छा गया कि वाहन चालकों को लाइटें ऑन करनी पड़ी। इसके साथ ही तूफानी बरसात का दौर शुरू हुआ। बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो गई।

करीब 11 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश

सिंचाई विभाग के अनुसार शाम छह बजे तक पाली में 4 इंच पानी बरसा। जिले के रोहट, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन में भी तेज बरसात हुई। देसूरी में पौने तीन इंच और रोहट में दो इंच पानी बरसा। पाली में रात 12 से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी है। शहरभर में कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी

पाली जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है, वहां के सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जा सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छु्टी की घोषणा कर दी है। बारिश के चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने फोन पर ही अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दी।

आज व कल का रेड अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पाली में सोमवार व मंगलवार को बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में अति भारी बरसात, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। जिले में 16 जुलाई को भी अति भारी बरसात, वज्रपात व मेघ गर्जन का ऑरेंज अलर्ट है।