




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बिजली चोरी की सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी के साथ गाली-गलौज, मारपीट करना व राजकार्य में बांधा उत्पन्न करने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला बिजली कंपनी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता प्रवीण बिश्नोई ने इमरान, साजिद, सलीम व तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। सहायक अभियान ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिलने पर अप्रार्थी के घर पहुंच कर चैक करना चाहा तो उक्त आरोपियों ने मिलकर गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की तथा राजकार्य नहीं करने दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।