

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। रविवार को बी के उच्च माध्यमिक विद्यालय 2004 बैच के सहपाठियों ने 21 साल बाद स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा। जिसमें पूर्व छात्र गिरिराज आचार्य, रवि कुमार व्यास , कपिल श्रीमाली, रमाकांत श्रीमाली ,श्रीकांत श्रीमाली , युवराज राव , हितेश शर्मा , पवन सारस्वत, लक्ष्मी नारायण व्यास , शरद पांडे , यतिंद्र बिस्सा , दुर्गेश तंवर , गिरिराज रंगा , गोपाल चुरा , सचिन जोशी, गिरिराज व्यास , किशोर स्वामी , चन्दन डागा, श्याम तापड़िया, श्याम सोनी, नरोतम रंगा, मनोज रंगा, महेश डागा ने अपनी भागीदारी निभायी । सभी पूर्व छात्रों ने भगवान पूनरासर मे धोक लगाई और तेजागार्डन में अपने स्नेह मिलन को सम्पूर्ण किया और सभी सदस्यों ने आगामी भाद्रपद मास में एक और आयोजन की घोसणा करी है जिसमे भगवान महादेव का सहस्त्र घट अभिषेक और प्रसादी का भी आयोजन किया जायेगा।